हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- युवाओं का भविष्य दांव पर, सरकार बना रही बहाने : आर्य - नेता प्रतिपक्ष ने की हाईकोर्ट जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग - कहा, नकल प्रकरण को साम्प्रदायिक रंग देना भाजपा का दोहरा चरित्र सरकार पर हमला : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर पेपर लीक घोटाले को लेकर बड़ा हमला बोला है। गुरुवार को प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य नकल माफिया और भाजपा सरकार की लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। आर्य ने मांग की कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुए पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराई जाए और इसकी निगरानी हाईकोर्ट के सिटिंग जज करें। आर्य ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार युवाओं की पीड़ा को समझने के बजाय पेपर लीक प्र...