भभुआ, जुलाई 3 -- भगवानपुर में बीएलओ व पर्यवेक्षक को कार्यशाला में कार्यक्रम के बारे में बताया बीएलओ एप के माध्यम से दस्तावेज अपलोड करने की दी तकनीकी जानकारी (युवा पेज) भगवानपुर, एक संवाददाता। जिला निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जागरूकता एवं क्रियान्वयन संबंधी गतिविधियां शुरू की गई है। इसी क्रम में गुरुवार को भगवानपुर प्रखंड में सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें बीएलओ एप के माध्यम से दस्तावेज अपलोड करने की तकनीकी जानकारी दी गई तथा युवाओं के नामांकन के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। चांद अंचल में भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतदाता पुनरीक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक कि...