अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- देवरिया बाजार, संवाददाता। मतदाता सूची के शुद्धीकरण और नए मतदाताओं को जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार की शाम आलापुर तहसील के बसुधा सिंह सभागार में महाविद्यालयों व आईटीआई के प्रधानाचार्यों तथा कोऑर्डिनेटरों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सुभाष सिंह धामी और संचालन तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने की। बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ा जाए। इसके लिए शिक्षण संस्थानों की भूमिका अहम है। प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से अपील की गई कि वे विद्यार्थियों को जागरूक कर फार्म-6 भरवाने में सक्रिय सहयोग करें और भरे हुए आवेदन समय से तहसील कार्यालय में जमा कराएं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना सभी का सामूहिक दायित्व ...