बागेश्वर, जून 1 -- बागेश्वर। बागेश्वर पुलिस ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर वृहद जागरुकता अभियान चलाकर आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों से जागरुक किया। समाज से नशें को दूर रखने में आम लोगों से सहयोग की अपील की। साथ ही एनडीपीएस एक्ट की जानकारी देकर कानूनी प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। नागरिकों को कोटपा अधिनियम की जानकारी दी गई। साथ ही, विद्यालयों से 100 मीटर की दूरी के भीतर स्थित दुकानों के मालिकों एवं संचालकों को यह सख्त निर्देश दिए गए। 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को तंबाकू उत्पाद न बेचें। तंबाकू उत्पादों का प्रचार-प्रसार न करें।कार्यक्रम के दौरान नारकोटिक्स हेल्पलाइन 1933 के बारे में भी लोगों को जानकारी प्रदान की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...