पटना, नवम्बर 24 -- श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि युवाओं का कौशल विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता है। विभाग भी इसको पहली प्राथमिकता में लेकर कार्य करेगा। वह सोमवार को विभाग में पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में श्रमिकों के लिए चल रही योजनाओं को जमीन पर शत-प्रतिशत उतारना भी मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसंख्या के आधार पर कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करें। कहा, बिहार के मजदूर कई प्रदेशों में काम करते हैं। दूसरे देशों में भी काम करने जाते हैं। ऐसे मजदूरों को बिहार में रोजगार के लिए प्रेरित करना मेरा लक्ष्य होगा। जब तक श्रमिक अपने प्रदेश में काम नहीं करेंगे, तब तक विकसित बिहार नहीं बन...