लातेहार, फरवरी 3 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर पीटीआर प्रबंधन के तहत क्षेत्र के युवक-युवतियों का कौशल विकास आवासीय प्रशिक्षण बेतला के एनआईसी परिसर में शनिवार से शुरू हो गया। इसबारे में मध्यप्रदेश के कान्हा टाईगर रिजर्व से आए प्रशिक्षक संजय रघुवंशी और नवदीप श्रीवास्तव ने प्रथम चरण में क्षेत्र के चयनित 30 युवक-युवतियों को एक माह का कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिए जाने की बात बताई। वहीं प्रशिक्षकों ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवक-युवतियों को रोजगार के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा।पहले दिन प्रशिक्षकों ने मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर के प्रारंभिक ज्ञान की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...