नवादा, नवम्बर 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशानुसार मंगलवार को नवादा विधानसभा क्षेत्र में जिला आइकॉन राहुल वर्मा के द्वारा युवाओं एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपने संबोधन में जिला आइकॉन ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि युवाओं का एक-एक वोट न केवल लोकतंत्र को सशक्त बनाता है बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा भी तय करता है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं में विशेष उत्साह एवं जोश देखा गया। कार्यक्रम के दौरान सभी ...