प्रयागराज, मई 11 -- यूपी चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की ओर से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रीतमदास प्रेक्षागृह में आयोजित दो दिवसीय हर्निया कॉन्क्लेव-2025 के अंतिम दिन रविवार लाइव ऑपरेशन पर केन्द्रित रहा। एसआरएन अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर-चार से ऑपरेशन की प्रक्रिया को प्रेक्षागृह के पर्दे पर लाइव दिखाया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रोबाल नियोगी और आयोजन समिति के सचिव डॉ. वैभव श्रीवास्तव के निर्देशन में लगभग पांच घंटे तक चले लाइव ऑपरेशान सेशन में वरिष्ठ डॉक्टरों ने ऑपरेशन की नई तकनीक, जटिलता और उसके निदान के बारे में प्रतिभागियों से विचार भी साझा किए। बीएचयू में शल्य चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. पुनीत ने बताया कि हर्निया एक आम बीमारी है। आधुनिक तकनीक से इसका इलाज अब ज्यादा आसान हो गया है। पेट में यदि पहले से कोई ...