महाराजगंज, अक्टूबर 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। भागमभाग जिंदगी में समय से पहले लोग घुटने की दर्द की चपेट में आ रहे हैं। इसकी तस्दीक जिला अस्पताल पहुंचे मरीज कर रहे हैं। सोमवार को आर्थो ओपीडी में सबसे अधिक 162 मरीज पहुंचे थे। इनमें सबसे अधिक युवा और बुजुर्ग घुटने से पीड़ित शामिल थे। 50 की उम्र की पार करने पर हड्डियां कमजोर होने लगती है। इससे विशेषकर घुटने में दर्द शुरू हो जाता है। लेकिन भागमभाग जिंदगी में समय से पहले यानी युवा ही इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को आर्थो ओपीडी में पहुंचे 162 मरीजों में 41 युवा और 56 बुजुर्ग पीड़ित शामिल हैं। ये युवा और बुजुर्ग घुटने की दर्द से परेशान थे। इनमें 12 बीमारी से गंभीर थे। युवाओं की हिस्ट्री में अधिक फास्ट फूड जैसे बर्गर, पिज्जा, फ्रेंच फ्राइज, फ्राइड चिकन,सैंडविच और शीतल पेय का सेवन बता...