अल्मोड़ा, जून 9 -- ग्राम युवा समिति की ओर से ऊंचावाहन में सोमवार को मां भगवती मूर्ति स्थापना पर सम्मान समारोह हुआ। इस दौरान 1965 से 2025 तक विभिन्न वर्गों में शानदार कार्य करने वाले बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी ने पूरे उत्साह के साथ शिरकत की। उनके समाज में सेवा, समर्पण और योगदान की भावना को सराहा गया। यह कार्यक्रम ऊंचावाहन ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। युवा समिति ने कहा कि भविष्य में हर पांच साल में सम्मान समारोह मनाया जाएगा। समारोह में हीरा रावत, हुकुम सिंह बिष्ट, अमर बिष्ट, मोहन मेहरा, भगोत बिष्ट, शंकर बिष्ट, बालम रावत, आनंद बिष्ट, कुन्दन रावत, गोविन्द रावत, मोहन रावत, देव सिंह मेहरा, दयाल बिष्ट, कुंवर रावत, जोधा सिंह बिष्ट, केसूली देवी, कौशिल्या ...