पटना, दिसम्बर 14 -- बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि उनको यह जिम्मेदारी मिलना बिहार के लिए गौरव की बात है। उनकी पहचान एक संगठनकर्ता की रही है। वे एक युवा, ऊर्जावान और कर्मठ जननेता हैं। मांझी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि वे अपने संगठनात्मक कौशल का परिचय देते हुए इस अहम भूमिका का निर्वहन कुशलतापूर्वक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...