पटना, मई 27 -- तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की फोटो और रिलेशनशिप की बातें सार्वजनिक होने के बाद भले ही तेज प्रताप ने इसे हैक और फोटो एडिट बताया हो लेकिन पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दोनों के रिश्ते कबूलने का स्वागत किया था और कहा था कि लालू यादव के परिवार को दोनों के रिश्ते को स्वीकार करना चाहिए। तेज प्रताप और अनुष्का का रिश्ते सामने आने के बाद पप्पू यादव बिहार के इकलौते नेता हैं, जिन्होंने दोनों का पक्ष लिया। ज्यादातर राजनेताओं ने तेज प्रताप और अनुष्का यादव के रिश्ते के बहाने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर ऐश्वर्या राय के साथ जान-बूझकर अन्याय का सवाल उठाकर हमला बोला है। तेज प्रताप का ऐश्वर्या से तलाक का केस चल रहा है। अधिकांश नेताओं ने आरोप लगाया कि लालू परिवार को तेज प्रताप यादव के रिश्ते के बारे में पता था, फिर भी उनकी शाद...