नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने गौतम गंभीर की कोचिंग वाली भारतीय टीम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि वे जीतें या हारें, मैं उनके साथ हूं, क्योंकि मैं टीम का हिस्सा रहा हूं। युवराज ने ये भी कहा कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल तक जा सकती है। युवराज सिंह गुरुवार 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे, जहां पहला मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार मिली, लेकिन युवराज सिंह के लिए ये मैच यादगार रहा, क्योंकि उनके नाम का स्टैंड इस स्टेडियम में बना है। बीसीसीआई द्वारा एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में युवराज सिंह कहते हैं, "बस लड़कों से मिलकर, उनसे बात करके अच्छा लगा। आप जानते हैं कि दूसरी तरफ से ...