नई दिल्ली, अगस्त 14 -- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने वाले कप्तान शुभमन गिल की तारीफों में पुल बांधे हैं। युवी का कहना है कि इंग्लैंड दौरे से पहले गिल के ओवरसीज रिकॉर्ड पर सवाल खड़े थे, मगर इस युवा खिलाड़ी ने ना सिर्फ कप्तानी के दबाव को झेला, बल्कि इस दबाव में ऐसा प्रदर्शन किया की पूरी दुनिया देखती रही। गिल इस सीरीज में सबसे अधिक 754 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, इंग्लैंड दौरे पर उनके बल्ले से एक दोहरे शतक समेत कुल 4 शतक निकले। गिल को इस शानदार परफॉर्मेंस का इनाम प्लेयर ऑफ द सीरीज और आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में मिला। यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर से ज्यादा SIX लगा चुके हैं ये गेंदबाज, देखें हैरान कर देने वाले 5 नाम युवराज ने '50 डेज टू गो' महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतर आईसीसी डिजिटल से बात...