नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- युवराज सिंह को 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के जड़े आज पूरे 18 साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे तेज फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि उनके इस रिकॉर्ड को नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी 9 गेंदों में तोड़ चुके हैं। युवराज सिंह के यह दोनों रिकॉर्ड गुरुवार, 18 सितंबर को टूटते टूटते बचे। एक तरफ एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े, वहीं दूसरी ओर नामीबिया के जान फ्राइलिन्क ने 13 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। यह भी पढ़ें- टीम इंडिया आज हासिल करेगी बड़ा मुकाम, 250 T20I खेलने वाली बनेगी दूसरी टीम नामीबिया के जान फ्राइलिन्क अब T20I में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा तीन खिलाड़ियों ने 13 गेंदों पर ...