नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में खूब तबाही मचाई। 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उन्होंने अकेले ही 74 रन बना दिए। हालांकि वह शतक से चूक गए और एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। अभिषेक को शतक से चूकने पर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक 'बेशकीमती राय' दी जो उन्हें उनके करियर के दौरान लीजेंड सुनील गावस्कर ने दी थी। इस दौरान एंकर गौरव कपूर ने अभिषेक के मेंटोर युवराज सिंह का नाम लेकर उनसे मजे भी लिए। यह भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा ने अफरीदी-रऊफ संग झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वे बिना वजह. अभिषेक शर्मा से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, "बहुत-बहुत मुबारक हो और जब 70 पर पहुंच जाओ तो 100 मिस मत करो। क्योंकि ये बात मुझे सुनील ...