लखीमपुरखीरी, जुलाई 22 -- युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी बायो प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने बताया कि बीएससी बायों की मेरिट सूची मंगलवार को जारी कर दी गई है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अब 23 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी। पहली सूची में प्रवेश प्रक्रिया होने के बाद द्वितीय सूची जारी की जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने बताया कि बीएससी बायों प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची में सामान्य वर्ग के लिए 75.31 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 69.75 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 66.26 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 51.23 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 59.05 प्रतिशत अंक सीमा निर्धारित की गई है। काउंस...