लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 26 -- युवराज दत्त महाविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित सूचना जारी की गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य हेमंत पाल ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित संशोधित समय-सारिणी के अनुसार अब छात्र-छात्राएं 14 जनवरी 2026 तक छात्रवृत्ति आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र को समस्त संलग्नकों सहित महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। प्राचार्य ने कहा कि छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि तक आवेदन फार्म भरकर आवश्यक अभिलेखों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर बायोमैट्रिक सत्यापन करा ले। समय सीमा के बाद आवेदन न करने की स्थिति में संबंधित छात्र-छात्रा स्वयं जिम्मेदार होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...