लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- युवराज दत्त महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी स्थापना दिवस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एनसीसी बटालियन के नायब सूबेदार हरपाल मुख्य अतिथि रहे, जबकि सूबेदार विभूति भूषण विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कैडेट्स द्वारा सलामी समारोह से हुई। एएनओ डॉ. अमित सिंह ने एनसीसी के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ता डॉ. सौरभ वर्मा ने एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन की उपयोगिता समझाई। मुख्य अतिथि ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी केवल संगठन नहीं, बल्कि जीवन शैली है, और युवाओं की भूमिका देश निर्माण में महत्वपूर्ण है। प्राचार्य प्रो. पाल ने कैडेट्स से सामाजिक दायित्व, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय एकता के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। ...