लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- धौरहरा। उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के धौरहरा इकाई का चुनाव बुधवार को बीआरसी परिसर में आयोजित किया गया। सर्व सम्मति से चौथी बार युवराज शर्मा को अध्यक्ष चुना गया। वहीं मंत्री पद पर वीरेन्द्र तिवारी निर्विरोध चुने गए। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री को माला पहनाकर शिक्षकों ने स्वागत किया। चुनाव के बाद पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा व जिला मंत्री संतोष कुमार की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी उमेश चौरसिया की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए युवराज शर्मा और मंत्री पद के लिए वीरेंद्र तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्धारित समय पूरा होने तक दोनों पदों पर कोई और नामांकन नहीं हुआ। इस पर दोनों पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।...