नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज रविवार से शुरू होने वाली है। वहीं टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से खेली जाएगी। भारतीय टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा ने दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है। आईपीएल में खेलने वाले अन्य खिलाड़ी भी अभ्यास सत्र में मौजूद थे। युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग करते हुए अभिषेक शर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास, मैच सिमुलेशन पर मेहनत कर रहे हैं, साथ ही कुछ गेंदें डालकर अपनी गेंदबाजी पर भी काम करते दिखे। इस ट्रेनिंग सेशन में आईपीएल के कुछ अन्य उभरते हुए खिलाड़ी अब्दुल समद और अभिषेक पोरेल भी मौजूद रहे। यह भी पढ़ें- चीफ सेलेक्टर अजीत...