लखनऊ, जुलाई 3 -- फाइनल में ध्रुव अकादमी को हराया लखनऊ, संवाददाता। मैन आफ द मैच साहब युवराज सिंह के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने 18वीं टिंबर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की देखरेख में ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए फाइनल में एनईआर ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 50 रनों से हरा दिया। ध्रुव अकादमी ने टॉस जीत कर एनईआर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। एनईआर ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 140 रन बनाये। एस युवराज सिंह ने 46 रन बनाये। ध्रुव अकादमी की ओर से मो.शारिम और सक्षम वर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाये। जवाब में ध्रुव अकादमी टीम 16.1 ओवर में 90 रन बना कर सिमट गई। मध्यक्रम के बल्लेबाज निखिल गुप्ता ने नाबाद 27 रन बनाये। एनईआर की ओर से सावेद मलिक और सौरभ कश्यप ने तीन-तीन विकेट लिये। साहब युवराज सिंह ने एक विके...