नोएडा, जनवरी 21 -- नोएडा सेक्टर 150 में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत ने यूपी सहित पूरे देश को झकझोर दिया है। लोगों में सरकार प्रशासन की लापरवाही को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं। युवराज के पिता के लिए सबसे दुखदाई ये था कि पुलिस फोर्स और बचावकर्मी होने के बाद भी बेटा उनके सामने तड़प-तड़प कर मर गया। नोएडा में हुई इस घटना ने एक बार फिर दो साल पहले वाले घाव फिर हरे कर दिए। तब दिल्ली की एक कोचिंग सेंटर में जलभराव के चलते तीनों UPSC की तैयारी कर रहे तीनों छात्रों की जान चली गई थी।वो दर्दनाक शाम दो साल पहले साल 2024 के 27 जुलाई की वो मनहूस तारीख थी। ओल्ड रजिंदर नगर में वो शाम आम नहीं थी। वहां मशहूर राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी का एकाएक बहाव आ गया। उस दौरान कई ज्यादा छात्र-छात्राएं लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ रहे थे, तभ...