लखीमपुरखीरी, मई 30 -- शुक्रवार को युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए, एमए, एम कॉम एवं एमएससी के चतुर्थ एवं छठवें सेमेस्टर की विभिन्न विषयों की परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में हुईं। शुक्रवार को महाविद्यालय में परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गईं, जिनमें कुल 674 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 664 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ पारदर्शी एवं नकलविहीन परीक्षा संचालन के लिए कार्य कर रहा है। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रत्येक पाली में कड़ी निगरानी रखी गई। सचल दल प्रभारी एवं चीफ प्रॉक्टर प्रो. सुभाष चन्द्रा के नेतृत्व में प्रो. ज्योति पंत, डॉ. स...