बांका, मई 29 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में पिछले आठ मई को एक युवती की गला रेत कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने चार आरोपी जिसमें एक महिला भी शामिल है, को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत आठ मई की सुबह एक युवती का गला रेता हुआ शव झाड़ी से बरामद किया गया था। जिसकी पहचान रामनगर गांव के स्व विरेंद्र की बीस वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी यू एन वर्मा एवं एसडीपीओ विपिन बिहारी अमरपुर पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड भी वहां पहुंच कर घटना की जांच शुरू की। मृतका की मां आशा देवी के फर्द बयान पर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई...