लखीमपुरखीरी, फरवरी 1 -- ढखेरवा। पढुआ थाने के एक गांव निवासी युवती की देहरादून में हुई हत्या के बाद उसका शव शुक्रवार सुबह सात बजे गांव पहुंच गया। भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ जैसे ही शव गांव पहुंचा तो देखने वालों का तांता लग गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कई बार पुलिस प्रशासन और परिजनों के बीच बातचीत होती रही। कई बार परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हो गए लेकिन बाहर से आये लोगों के भड़क जाने से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रोक दी गई। हिन्दू संगठनों और पुलिस के बीच हुई बहस ढखेरवा। पुलिस प्रशासन युवती के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को राजी कर चुकी थी। दोपहर में परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे थे। इसी बीच हिन्दू संगठनों के लोग लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए और क...