हरदोई, नवम्बर 21 -- संडीला। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वृंदावन घूमने के दौरान उसकी मुलाकात संडीला थाना क्षेत्र के जीशान से हुई थी। नंबर लेकर बातचीत बढ़ाने के बाद युवक ने झूठे बहाने बनाकर प्रेमजाल में फंसा लिया। भरोसा दिलाकर युवती से लाखों रुपये और सोने के जेवर ले लिए। रुपये व जेवर वापस मांगने पर उसने जान से मारने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी। करीब डेढ़ वर्ष से लगातार दबाव बनाकर युवक और उसके परिजनों ने डराया-धमकाया, जिसके चलते युवती अपनी मां के गहने भी उसे देने को मजबूर हुई। कुल मिलाकर लगभग 1.35 लाख रुपये और जेवर हड़प लिए गए। मानसिक उत्पीड़न से परेशान युवती ने परिजनों को घटना बताई। कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, का...