मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- मझोला थाना क्षेत्र के गांव निवासी इंटर पास युवती ने चार युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसकी फोटो पर आपत्तिजनक बातें लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना मझोला क्षेत्र के गांव निवासी 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है। युवती के अनुसार डिडौरा गांव निवासी सद्दाम, उसका भाई आलम, दोस्त अजहर और डिडौरी निवासी अमरजीत आते-जाते रास्ते में उसका पीछा करते हैं। आरोपी कई बार छेड़छाड़ और अश्लीलता कर चुके हैं। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसकी फोटो खींच ली और उस पर अश्लीत बातें लिखकर 31 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप...