सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात 20 वर्षीय युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह कामयाबी गौरडीह नवेल के पुलिया मोड़ के पास से मिली है। मिश्रौलिया थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री मंगलवार रात करीब नौ बजे शौच के लिए गांव के बंधे की ओर गई थी। जहां पर क्षेत्र का ही रोहित पुत्र राजमंगल और उसका साथी राकेश पुत्र चुनमुन जो अपनी ससुराल में आया था, वहां पहुंचे। दोनों ने बेटी का मुंह दबाकर उसे घसीटा। छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े उतारने की कोशिश की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बेटी घर पहुंचक...