हापुड़, नवम्बर 7 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने एक युवक पर उसके साथ बस में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने गाली गलौज कर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली में पीड़ित युवती ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह नोएडा सेक्टर 63बी ब्लॉक में प्राईवेट नौकरी करती है। प्रतिदिन वह सुबह करीब सवा आठ बजे तहसील चौपले से बस में सवार होकर अपने ऑफिस जाती है। आरोप है कि पिछले काफी दिनों से मोहल्ला त्रिलोकीपुरम बुलंदशहर रोड निवासी आकिब बस में सवार होकर उसके साथ छेड़छाड़ करता आ रहा है। गुरुवार की सुबह करीब सवा आठ बजे वह बस में सवार होकर अपनी ड्यूटी करने जा रही थी। इसी बीच आरोपी ने बस में स...