हरदोई, जुलाई 4 -- हरपालपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील फोटो वायरल करने और युवती से जबरन संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र सरह गांव निवासी आनंद सिंह उर्फ छुन्ना का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस दौरान आरोपित ने युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील फोटो वीडियो बना लिए। युवती की मार्च में शादी कर दी गई। इसके बाद आरोपित युवक अलग-अलग नाम से कई आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर युवती के अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने लगा। युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी के आदेश पर 25 जून को मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। मामले में आरोपित आनंद सिंह को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर रेप व आईटी एक्ट समेत ...