बरेली, सितम्बर 12 -- मंगलवार रात में चलती कार में युवती से रेप किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर एससीएसटी, रेप और पुलिस पर हमला करने के दो मुकद्में दर्ज किए गए हैं। बदांयू निवासी एक महिला इंस्टाग्राम पर शानू निवासी मनौना से दोस्ती होने के बाद नौ सितम्बर को मनौना धाम घूमने आयी थी, शानू मनौना धाम से उसे कार में बैठाकर ले आया, कार को आरिफ निवासी मनौना चला रहा था। शानू ने युवती के साथ चलती कार में रेप किया और बाद में उसे सड़क किनारे फेंक दिया। सूचना पर उन्हे पकड़ने गई पुलिस पर भी दोनेां ने फायरिंग की। पुलिस फायरिंग में शानू के दोनो पैर व आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगने पर वह घायल हो गए। विवेचक सीओ नितिन कुमार ने बताया कि पीड़िता दलित है, इसलिए दोनों युवकों पर एक रिपोर्ट एससीएसटी व रेप तथा दूसरी रिपोर्ट पुलिस पर हमला करने की दर्ज कराई ग...