नई दिल्ली, जुलाई 7 -- जयपुर में एक बार फिर प्यार के नाम पर धोखा देकर रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। करधनी थाना इलाके की रहने वाली एक युवती ने अपने ही बॉयफ्रेंड पर रेप, ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने की धमकी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर करधनी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ रेप की धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। इस मामले की जांच करधनी थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में की जा रही है। दोस्ती से शुरू हुआ दुष्कर्म तक का सिलसिला पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे मेल-जोल बढ़ता गया। बातचीत के दौरान आरोपी ने विश्वास जीतने की कोशिश की और शादी का वादा किया। इसी बहाने उसने युवती को कई बार मिलने बुलाया। एक दिन आरोपी ने युवती को सुनसान जगह पर...