नई दिल्ली, जुलाई 16 -- यूपी राजधानी लखनऊ में शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां जे क्लब के कर्मचारी ने युवती से दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया। इसके बाद क्लब में शराब पिलाकर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस करतूत में पीड़िता की रूममेट भी शामिल है। पीड़िता की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने क्लब के कर्मचारी और लड़की रूममेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है गोमतीनगर निवासी पीड़िता के मुताबिक, बीते अप्रैल में उसकी दोस्ती विशाल से जे क्लब में हुई। धीमे- धीमे नजदीकियां बढ़ाने लगी और दोनों के बीच बातचीत होने लगी । दोनों का अक्सर मिलना- जुलना होने लगा। कुछ दिन पहले विशाल ने उसे जे क्लब में बुलाया। यहां विशाल ने उसे शराब पिलाई। नशे की हालत में विशाल उसे डीएलएफ माय पैड अपार्टमेंट ले गया। वहां विशाल ने युवती...