उरई, नवम्बर 16 -- उरई। कोतवाली उरई क्षेत्र में हुई युवती से मोबाइल छीने जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने रविवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जो आपस मे जीजा साले है और उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल, एक बाइक और लूटपाट में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया है। दोनों आरोपी इलाके में सक्रिय शातिर चोर हैं और इन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 14 नवंबर को उरई के राठ रोड ओवरब्रिज पर एक युवती से मोबाइल छीने जाने की घटना सामने आई थी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। 16 नवंबर को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका। पूछताछ और तलाशी में दोनों के पास से युवती का छीना गया मोबाइल, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अन्य चोरी का सामान बरामद हुआ पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी देर रात...