रांची, फरवरी 18 -- रांची। चुटिया ऑक्सफोर्ड स्कूल के समीप रहने वाली भारती कुमारी से बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना सोमवार की है। भारती कुमारी ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। भारती कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को रोस्पा टावर से घर जा रही थी। एक स्कूल के पास बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और उनके हाथ से मोबाइल छीना और बहुबाजार की तरफ भाग निकले। घटना के बाद वह सीधे चुटिया थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से घटना का फुटेज निकाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...