संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बखिरा क्षेत्र की युवती को शादी के बहाने कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र का रहने वाला युवक मुंबई ले गया। आरोप है कि युवक ने उसकी इच्छा के विपरीत उससे शारीरिक संबंध बनाया। इतना ही नहीं आरोपी युवक के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा चार-छह मौलाना के जरिए उसे जबरन धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया। आरोप है कि मना करने पर उसे धमकी देते हुए लोगों ने मारापीटा और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया। पीड़ित युवती ने बखिरा पुलिस को तहरीर दिया। एसओ सतीश सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले आरोपी सरवर अली पर शादी के बहाने मुंबई लेकर दुष्कर्म करने, उसकी पत्नी, बहन,मां, रिश्तेदार नाम पता अज्ञात और चार से छह मौलाना के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि...