रामपुर, सितम्बर 11 -- एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बुधवार को गांव पहुंचा तो वहां के युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। साथ ही युवक पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया गया है। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने आरोपी युवक व उसके साथी को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि नगर के मोहल्ला चाऊपुरा निवासी युवक अपने साथी के साथ अपने परिचित युवती से मिलने के लिए पड़ोसी गांव आया था। इसी दौरान कुछ युवकों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवकों को पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। भीड़ बढ़ने पर गांव के युवकों ने पकड़े गए युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस बीच चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला का कहना है कि गांव में हंगामे की...