बदायूं, मई 9 -- कुंवरगांव क्षेत्र के गांव वनगवां में युवती से मारपीट और गला दबाकर हत्या का प्रयास करने मामले में पीडिता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव वनगवां के रहने वाले पप्पू पुत्र मंशीलाल ने बताया कि सात मई की रात वह अपने परिवार सहित घर पर सो रहे थे। उनकी बेटी संगीता दूसरे कमरे में सो रही थी। सुबह करीब चार बजे उसका दामाद दिनेश पुत्र सत्यपाल और एक अन्य युवक विष्णु पुत्र नामालूम निवासी वालू शंकर पट्टी थाना धनारी जिला संभल उनके घर आए। आरोप है कि मुकदमेबाजी को लेकर दोनों ने संगीता के साथ मारपीट व गालीगलौज की और गले में चुन्नी डालकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर पप्पू का भाई राजेंद्र और उसकी पत्नी ऊषा मौके पर पहुंचे और संगीता को बचाया। इसके बाद आरोपी जान ...