बुलंदशहर, अगस्त 1 -- नरसेना। अमरगढ़ चौकी क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर युवती के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। अमरगढ़ निवासी तेज सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव निवासी नीतू, सर्वेश, मुरादो समेत पांच लोगों ने उसकी पौत्री कुमकुम को अकेला देखकर घर में घुसकर लाठी डंडे से हमला कर दिया था। चौकी प्रभारी विशाल चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...