विकासनगर, मार्च 8 -- युवती से मारपीट कर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि एक युवती ने 28 नवंबर 2024 को थाने में शिकायत दी थी। बताया कि प्रत्यक्ष बाकलीवाल नाम के व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। बताया कि जिसके बाद आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। जिस पर कोर्ट से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट प्राप्त कर आरोपी के संबंध में सर्विलांस के माध्यम से जानकारी जुटाई गई। जिस पर आरोपी के राजस्थान में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस...