औरैया, नवम्बर 28 -- अछल्दा थानाक्षेत्र के वैसौली गांव के पास सिघाड़े की रखवाली कर रहीं दो युवतियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छछुंद गांव के निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 26 नवंबर की शाम करीब चार बजे उसकी भांजी और उसकी साथी तालाब किनारे रखे सिघाड़ों की रखवाली कर रही थीं। इसी दौरान गांव का ही एक युवक कथित रूप से शराब के नशे में वहां पहुंचा और युवतियों को बिना वजह गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसने एक युवती के साथ लात-घूंसे से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। शोर सुनकर युवती का परिजन मौके पर पहुंचा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। ...