जौनपुर, अगस्त 3 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र केराकत के अंतर्गत ग्राम सिहौली निवासी एक युवती ने अपने साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कुमकुम चौहान ने पुलिस को दिए तहरीर में अपने ही गांव के चार लोगों पर आरोप लगाया कि दिनांक 29 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे उनके घर पहुंचे और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगे। पीड़िता ने विरोध किया तो मारपीट किए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के ही सूरज यादव ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...