जौनपुर, जुलाई 10 -- शक्तिनगर। मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले शक्तिनगर पुलिस ने परसवार राजा निवासी पंकज भारती के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई प्रिया तिवारी की तहरीर पर की है। प्रिया तिवारी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि बीते पांच जुलाई को मोबाइल पर एक नंबर से मारने की धमकी का फोन आया। उसी दिन शंका होने पर पड़ोस में रहने वाले पंकज भारती से इस संबंध में पूछा तो गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगा। पुलिस ने पंकज भारती के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...