प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस क्षेत्र के एक शोरूम की महिला कर्मचारी से मारपीट करने के बाद आरोपित युवतियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस कार सवार एक अज्ञात युवक व दो युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। शोरूम संचालक राहुल पांडेय ने बताया कि महिला कर्मचारी आकृति अग्रवाल ने अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी की थी। एक कार ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। आकृति ने जब विरोध किया, तो कार सवार दो युवतियों ने मारपीट की। उन्होंने मारपीट का मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...