अलीगढ़, नवम्बर 12 -- युवती से मारपीट, किशोरी को उठा ले जाने का प्रयास चण्डौस, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर युवती के साथ मारपीट और किशोरी को उठाकर ले जाने के प्रयास करने का गंभीर मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुदेशपुर के माजरा नगला ओड निवासी चन्द्रवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी लड़की घर पर थी तभी उसके रिश्ते में दामाद लगने वाले मुकेश, हरि, सोनू निवासी उटरावली उसके घर में घुस आए और उसकी लड़की के साथ लात घूंसो और लाठी डंडों से मारपीट कर दी। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों को आता देख आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को खींच कर उठाकर ले जाने लगे लेकिन शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। प्रभारी न...