लखनऊ, नवम्बर 1 -- मड़ियांव इलाके के एक अपार्टमेंट की किराएदार युवती से मारपीट, अभद्रता के मामले में पुलिस ने शनिवार को सोसाइटी अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मड़ियांव की युवती ने क्षेत्र के आईआईएम रोड स्थित अपार्टमेंट सोसाइटी अध्यक्ष रमन कुमार सिंह व उनके साथियों के खिलाफ 23 अक्टूबर को मारपीट, अभद्रता, बंधक बनाने के साथ ही लूट का आरोप लगाया था। चार दिन तक घटना की रिपोर्ट न लिखने पर पीड़िता का मड़ियांव थाने पर रोते हुए और आरोपियों का भाई बहन के साथ मारपीट का वीडियो 28 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो वायरल होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट...