मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में युवती से बात करने की टशनबाजी को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने हमलावर दोनों सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश चल रही है। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने नामजद दो सगे भाई व चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी शिवा अपने साथी ऋतिक व अन्य के साथ पटेलनगर में चल रही रामलीला देखने के लिए आया था। देर रात वापस लौटते समय ग्रैन चैम्बर स्कूल के पास सगे भाई राजीव व हिमांशु निवासीगण कूकडा से उसका विवाद हो गया। मारपीट के दौरान राजीव ने चाकू से शिवा व ऋतिक पर हमला कर दिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत में शि...