शामली, अप्रैल 27 -- चौसाना,संवाददाता। टोडा में एक पक्ष के युवक ने गली में बैठे युवक पर अचानक आकार कुल्हाड़ी से अनगिनत वार करते हुए घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां से युवक को मेरठ रेफर कर दिया गया है। प्रथमदृष्टया मामला युवती से फोन पर बात करने को लेकर शुरू हुआ ।आरोपी युवक युवती का भाई बताया गया है।जिसने पीड़ित युवक को गली के चौतरे पर बैठे देखकर हमला कर दिया।पीड़ित ने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी हमला करता गया और सड़क पर जा गिरा। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।जिस पर पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की हालत गंभीर बताई गई है।गांव में घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...