बागपत, जून 5 -- एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। उसके बैंक खाते से दो लाख 15 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। नगर निवासी एक युवती श्रेया तोमर ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से लिंक आया। उस लिंक के माध्यम से उसे जॉब आफर की गई। लिंक में दी गई प्रक्रिया पूरी करने पर उसके बैंक खाते से दो लाख पंद्रह हजार रुपये कट गए। पीड़िता ने साइबर थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...